जब आप किसी भी बात के बारे मैं बहुँत सोचते है तो रोमांच अपने आप भी बढने लगता है, वैसे ही हम सब दोस्तों का रोमांच एस बात से बाद गया क्योकि हम ने सुना था की राजस्थान मैं एक जगह है जहा पर भूत होने का दावा किया जाता है, मन बड़ा ही रोमांचित था, की आखिर एसा भी कुछ हो सकता है तो ऑफिस के सभी दोस्तों ने प्लान किया की क्यों न एस बात की तह तक जाया जाये, और क्यों न राजस्थान के भानगढ़ जाया जाये, तो दोस्तों प्लानिंग सुरु और एक वो भी दिन आ गया जब हम वहा के लिए तेयार हो गए, बहुँत सारी बाते, गूगल और दोस्तों से पता चला की वहा पर सच मैं बहुँत भूत होने का दावा किया रहा है और कई लोगो ने के भूतो देखने का दावा भी किया है, किसी ने कहा ध्यान से जाना किसी ने कहा बड़ा ही डरावना रास्ता है वह पर बड़े ध्यान से जाना रस्ते मैं कई रूकावटे आती है, पेड़ टूट जाता है, पर मन मैं था की जाना है और ये सारी बाते हमारे रोमांच को बड़ा रही थी, रोमाच भी भूत को देखने का, जाने से पहले सारी तेयारिया जेसे की, गूगल से सारी जानकारी जुटाना यूटूब से वीडियो देखना और गूगल पर बहुँत सरे ब्लॉग जिस मैं एस बात का बड़ा चड़ा का बताया गया था की रात की बात छोड़ो वहा तो दिन मैं भी भूत का एह्सास होता है,
वेसे भी मैं बड़ा आस्तिक बन्दा हु तो भगवान मैं बड़ा विस्वास करता हु तो भूतो मैं भी करता हु क्योकि जब आप भगवन को मानते है तो भूतो को भी मानने पड़ेगा। एस लिए मन मैं बड़ा रोमांच था। की क्या पता सच मैं भूत देखने मैं मिल जाये।
सन्डे की सुबह (04/11/2012) को वो दिन भी आ गया जब हम रोमाच से भरे उस सफ़र पर चल पड़े और सब के मन मैं जाने का उत्साह और डर पर सब एक दुसरे के सहारे जा रहे थे, सुबह हम यहाँ टेम्पो ट्राव्लेर के साथ चल पड़े चलने से पहले सब को माचिस की तीलिया दी गयी ताकि कुछ गलत न हो क्यों के सब के सब डरे हुए थे और हम ने सुना है की दर मैं ऐसी चीजे और डरती है तो अपने मन को पक्का करने के लिए टोटका, और हम ग्रुप मैं 16 दोस्त थे जिस मैं 5 लडकिया और 11 लड़के थे, रस्ते मैं बड़ा एन्जॉय किया सब ने बड़ी मुस्ती करी और दिन मैं करीब हम 1:45 हम भानगढ़ पहुचे रस्ते की मस्ती और करीब 250-275 किलोमीटर के सफ़र ने हमें थका दिया था फिर भी एक बार भानगढ़ पहुच कर सब पहले की तरह तरोताजा लग रहे थे सब के मन मैं एक ही बात क्या आज हम भूत देख पाएंगे!
जब भानगढ़ पहुचे तो बहार से देखा तो सच मैं डरावना लगा, और गेट पर घुसते ही हनुमान जी का मंदिर, हनुमान जी को प्रणाम कर हम आगे बड़े तो वह पर टूटे हुए कुछ खंडहर नज़र आये और उस के भर भारतीय पुरातव वालो ने लिखा था की ये उस टाइम का बाज़ार था, कही पर लिखा था की यहाँ पर नर्तकी रहती थी, उन की बातो का विश्वास करते हुए हम आगे बड़े, वह पर एक मंदिर है जो की खंडित था हम सभी लोग वहा गए और देख कर कुछ एसा लगा की सायद जो यहाँ की कहानी मैं बताया गया है सायद वो सच है, की यहाँ पर कुछ भी सही सलामत नहीं है सब खंडित है, आगे बड़े तो एक किला है जो की दो मंजिला है, पूरा एक दम खंडहर है उस मैं कुछ भी नहीं बचा था लोग वह पर हमरी तरह घूम रहे थे हम जा -जा कर अंधरे कमरों मैं भूतो को ढूँढ रहे थे, पर ये हमारी खुस्किमती कहो या भूतो का दुर्भग्य की न वो हमें नज़र आये उन का पता नहीं की वो हमें देख पाए या नहीं।
शाम होते होते सब के सब हेरान परेशान की भूत कब मिलंगे, पर एस का जवाब किसी के पास नहीं था, तो सोच की जब इतनी दूर से आये है और इतना इतना टाइम दिया है तो थोडा सा देर और रुक जाते है क्योकि हम ने पड़ा था की शाम ढलने के बाद और सुबह होने से पहले वह पर जाना वर्जित था तो सोच की सायद शाम ढलने के बाद कुछ नज़र आ जाये फिर भी रोमांच की उस ललक मैं हम ने यहाँ थोडा और देर रुकने का फेसला लिया की सायद हमरी भूत वाली ललक पूरी हो जाये पर सायद ये भगवान को ये भी मंजूर नहीं था और शाम को करीब हम ने 6:30 पर वहा से वापस लोट जाने का फेसला किया और हम वहा से लोट आये !!!
एस पुरे ट्रिप मैं भूत तो नहीं मिला पर हा अपने दोस्तों के बड़े सारे रंग मिले, और रास्ते मैं सभी दोस्तोने बड़ा एन्जॉय किया और ज़िन्दगी का एक और दिन हसी खुसी गुजर गया, मेरा और हमरी टीम का कुछ एसा तजुर्बा रहा की सायद लोगो की सरारत है ताकि लोग भानगढ़ आये और राजस्थान मैं पर्यटन बड़े। इस से जायदा कुछ नहीं।
जब आप किसी के बारे मैं बहुँत सोचते है तो रोमांच अपने आप भी बढने लगता है, वैसे ही हम सब दोस्तों का रोमांच एस बात से बाद गया क्योकि हम ने सुना था की राजस्थान मैं एक जगह है जहा पर भूत होने का दावा किया जाता है, मन बड़ा ही रोमांचित था, की आखिर एसा भी कुछ हो सकता है तो ऑफिस के सभी दोस्तों ने प्लान किया की क्यों न एस बात की तह तक जाया जाये, और क्यों न राजस्थान के भानगढ़ जाया जाये, तो दोस्तों प्लानिंग सुरु और एक वो भी दिन आ गया जब हम वहा के लिए तेयार हो गए, बहुँत सारी बाते, गूगल और दोस्तों से पता चला की वह पर सच मैं बहुँत भूत रहते है, किसी ने कहा ध्यान से जाना किसी ने कहा बड़ा ही डरावना रास्ता है वह पर बड़े ध्यान से जाना रस्ते मैं कई रूकावटे आती है, पेड़ टूट जाता है, पर मन मैं था की जाना है और ये सारी बाते हमारे रोमांच को बड़ा रही थी, रोमाच भी भूत को देखने का, जाने से पहले सारी तेयारिया जेसे की, गूगल से सारी जानकारी जुटाना यूटूब से वीडियो देखना और गूगल पर बहुँत सरे ब्लॉग जिस मैं एस बात का बड़ा चड़ा का बताया गया था की रात की बात छोड़ो वहा तो दिन मैं भी भूत का एह्सास होता है,
वेसे भी मैं बड़ा आस्तिक बन्दा हु तो बागवान मैं बड़ा विस्वास करता हु तो भूतो मैं भी करता हु क्योकि जब आप भगवन को मानते है तो भूतो को भी मानने पड़ेगा। एस लिए मन मैं बड़ा रोमांच था।
सन्डे की सुबह (04/11/2012) को वो दिन भी आ गया जब हम रोमाच से भरे उस सफ़र पर चल पड़े और सब के मन मैं जाने का उत्साह और डर पर सब एक दुसरे के सहारे जा रहे थे, सुबह हम यहाँ टेम्पो ट्राव्लेर के साथ चल पड़े चलने से पहले सब को माचिस की तीलिया दी गयी ताकि कुछ गलत न हो क्यों के सब के सब डरे हुए थे और हम ने सुना है की दर मैं ऐसी चीजे और डरती है तो अपने मन को पक्का करने के लिए टोटका, और हम ग्रुप मैं 16 दोस्त थे जिस मैं 5 लडकिया और 11 लड़के थे, रस्ते मैं बड़ा एन्जॉय किया सब ने बड़ी मुस्ती करी और दिन मैं करीब हम 1:45 हम भानगढ़ पहुचे रस्ते की मस्ती और करीब 250-275 किलोमीटर के सफ़र ने हमें थका दिया था फिर भी एक बार भानगढ़ पहुच कर सब पहले की तरह तरोताजा लग रहे थे सब के मन मैं एक ही बात क्या आज हम भूत देख पाएंगे!
जब भानगढ़ पहुचे तो बहार से देखा तो सच मैं डरावना लगा, और गेट पर घुसते ही हनुमान जी का मंदिर, हनुमान जी को प्रणाम कर हम आगे बड़े तो वह पर टूटे हुए कुछ खंडहर नज़र आये और उस के भर भारतीय पुरातव वालो ने लिखा था की ये उस टाइम का बाज़ार था, कही पर लिखा था की यहाँ पर नर्तकी रहती थी, उन की बातो का विश्वास करते हुए हम आगे बड़े, वह पर एक मंदिर है जो की खंडित था हम सभी लोग वहा गए और देख कर कुछ एसा लगा की सायद जो यहाँ की कहानी मैं बताया गया है सायद वो सच है, की यहाँ पर कुछ भी सही सलामत नहीं है सब खंडित है, आगे बड़े तो एक किला है जो की दो मंजिला है, पूरा एक दम खंडहर है उस मैं कुछ भी नहीं बचा था लोग वह पर हमरी तरह घूम रहे थे हम जा -जा कर अंधरे कमरों मैं भूतो को ढूँढ रहे थे, पर ये हमारी खुस्किमती कहो या भूतो का दुर्भग्य की न वो हमें नज़र आये उन का पता नहीं की वो हमें देख पाए या नहीं।
शाम होते होते सब के सब हेरान परेशान की भूत कब मिलंगे, पर एस का जवाब किसी के पास नहीं था, तो सोच की जब इतनी दूर से आये है और इतना इतना टाइम दिया है तो थोडा सा देर और रुक जाते है क्योकि हम ने पड़ा था की शाम ढलने के बाद और सुबह होने से पहले वह पर जाना वर्जित था तो सोच की सायद शाम ढलने के बाद कुछ नज़र आ जाये फिर भी रोमांच की उस ललक मैं हम ने यहाँ थोडा और देर रुकने का फेसला लिया की सायद हमरी भूत वाली ललक पूरी हो जाये पर सायद ये भगवान को ये भी मंजूर नहीं था और शाम को करीब हम ने 6:30 पर वहा से वापस लोट जाने का फेसला किया और हम वहा से लोट आये !!!
एस पुरे ट्रिप मैं भूत तो नहीं मिला पर हा अपने दोस्तों के बड़े सारे रंग मिले, और रास्ते मैं सभी दोस्तोने बड़ा एन्जॉय किया और ज़िन्दगी का एक और दिन हसी खुसी गुजर गया, मेरा और हमरी टीम का कुछ एसा तजुर्बा रहा की सायद लोगो की सरारत है ताकि लोग भानगढ़ आये और राजस्थान मैं पर्यटन बड़े। इस से जायदा कुछ नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें