सोमवार, 20 जनवरी 2014

:Delhi Police:


150 साल पुराना इतिहास गौरव कि इतनी सारी गाथाये, डेल्ही कि शान डेल्ही पुलिस कई बार सवालो के घेरे  मैं रही है, बहूत सारे सवाल और सवालो के अधूरे उत्तर…

    आप कि सरकार आज धरने पर बैठी है,  आम जनता भी उनके साथ बेठी है पर एक बात नहीं समझ मैं आ रही के ऐसा आखिर हो क्यों रहा है, क्या केजरीवाल को आंदोलन करने मैं मजा आता है, या उनकी बातो मैं पहले जेसी सचाई है, इस मैं कोई दो राय कि डेल्ही मैं डेल्ही पुलिस का काम  करने का तरीका ठीक नहीं है, और ये वो लोग  ही बता सकता है जो इनके आप किसी काम  से गया हो ये केसे लोगो को परेशान करते है, सीधे सच्चे व्यक्ति को परेशान करते है और बदमाश लोगो को सहयोग करते है !

    एक छोटी सी बात बोलता हु आप जाओ पुलिस स्टेशन अपना मोबाइल चोरी कि रिपोर्ट लिखने के लिए तो आप को वहा पर पुलिस वाला बोलेगा कि आप ये बोलो कि आप का मोबाइल चोरी नहीं हुआ है हा गिर गया है, इस लिए हम आप कि चोरी कि रिपोर्ट नहीं लिखेंगे आप कि शिकायत कोरे कागज पर लिख कर दे दो हम कारवाही, बस उस के बाद आप भुल जाइये अपने मोबाइल को.… और अगर आप कभी गलती से पुलिस स्टेशन दुबारा से पता करने चले गए अपने मोबाइल के बारे मैं तो आप को उल्टा डाँट कर वापिस बेज दिया जायेगा !

    इस बात मैं कोई दो रे नहीं जो भी डेल्ही पुलिस ने डेल्ही के नेताओ के साथ किया वो बेहद है शर्म नाक है, मंत्री होते हुए भी उनको किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला तो इस बात से साबित होता कि जब आम जनता का क्या हश्र होता होगा !

   और कही न नहीं केजरीवाल कि इस बात मैं दम लगता है कि डेल्ही पुलिस को डेल्ही सरकार के अंतर्गत ही होना चाहिए नहीं तो ऐसी ही समस्यों  से दो चार होते रहना पड़ेगा !



    

शनिवार, 18 जनवरी 2014

::AAM AADMI PARTY:: "AAP"

 
  "आप" जिस तरह से विनोद कुमार बिन्नी आप के साथ खेल रहे है  लग रहा है कि कही न कही ये एक साजिश के तहत हो रहा है, अभी तो सरकार बने कुछ ही दिन हुए है और इस तरह से अगर "आप" के नेताओ के मतभेद मीडिया के सामने आते रहेंगे तो ये डेल्ही और डेल्ही कि जनता के साथ धोखा होगा जिन्होंने बड़ी उम्मीदो के साथ एक भरोसा "आप" जताया है!

    कांग्रेस से कोई पार्टी कुछ सीखे या न पर मैं ये मानता हु कि पार्टी अनुसासन कैसे कायम रखा जाता है जरूर सीखना चाहिए !

 मेरा सवाल ये है कि  आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी आन पड़ी थे कि  विनोद कुमार बिन्नी को सार्वजानिक मंच पर आ कर इस तरह से "आप" और अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ बोलना पड़ा, क्या ये मुदे पार्टी भीतर नहीं सुलजाये जा सकते थे, क्या अरविन्द केजरीवाल सच मैं तानाशाह हो गए है  !

साथ मैं एक बात और बोलना कहता हु कि हमें टाइम देना होगा अरविन्द केजरीवाल को काम करने का क्योकि कही ऐसा न हो कि वो हमारी मांगो, उम्मीदो के तले इतना न दब जाये कि गलत फैसले लेने सुरु कर दे, किसी भी सरकार को हमारा संविधान 5 साल  का मोका देती है काम करने के लिए और हमारी उमीदे "आप" के साथ इतनी जयादा है कि हमें लगता है सब कुछ रातो-रात बदल जाये !


शनिवार, 4 जनवरी 2014

AAP- A New Beginning In Indian Politics


       

       एक लंबे संघर्ष के बादऔर,अरविन्द केजरीवाल के अथक प्रयासो के बाद ख़िरकार डेल्ही मैं आम आदमी कि सरकार बनी, हम सभी कि और से आम आदमी पार्टी को सुभकामनाये , और जिस तरह के वादे देल्ही के मुख्यमंत्री साहब ने किये है हम सब कि उम्मीदे है कि वो इन उमीदो पर खरा उतरेगे।
         बात अरविन्द केजरीवाल कि तो कोई लम्बा चौड़ा इतिहास नहीं है इन का राजनीति के छेत्र  मैं पर जिस तरह से उन्होंने डेल्ही वासियो को उम्मीद दी है अछे सुशासन कि अगर वो इस मैं कुछ हद तक भी सफल हुए तो उन के जीवन कि बड़ी उपलभदियो मैं गिना जायेगा !


          हमें अच्छे सुशासन के साथ एक बात ये  भी समझनी होगी कि अगर हम किसी पार्टी या किसी भी नेता से बहुत सारी उम्मीदे रखते है तो हमे इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वो पार्टी और वो नेता भी आप से कुछ उम्मीदें रखता है, मसलन बात है भ्रष्टाचार की तो हमें भी साथ देना होगा, हमें भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी होगी, अगर कोई आप से भ्रष्टाचार (रिश्वत) मांगता है तो हमारा कर्तव्य बन जाता है कि हम उस कि रिपोर्ट करे और उसे रिश्वत न दे. 


क्योकि  भ्रष्टाचार को बढ़ाने और घटाने के लिए जितना जिमेवार सरकारे है उतनी ही जनता भी जिमेवार है, अगर हम रिश्वत देंगे ही नहीं तो लने वाला रिश्वत लेगा कैसे।
एक और बात जो मुझे अरविन्द केजरीवाल कि बहुत अच्छी लगी कि उन्होंने बोला है वो वो डेल्ही के स्वास्थ्य सेवाओ, और शिक्षा के स्तर को सुधारने कि कोसिस करेगी वो कि एक बढ़िया बात है.


ये मेरा पहला ब्लॉग है अरविन्द केजरीवाल पर और मेरी सुभकामनाये उन के साथ, और ये उम्मीद करता हु कि वो डेल्ही को सुसाशन देंगे!!!