शनिवार, 4 जनवरी 2014

AAP- A New Beginning In Indian Politics


       

       एक लंबे संघर्ष के बादऔर,अरविन्द केजरीवाल के अथक प्रयासो के बाद ख़िरकार डेल्ही मैं आम आदमी कि सरकार बनी, हम सभी कि और से आम आदमी पार्टी को सुभकामनाये , और जिस तरह के वादे देल्ही के मुख्यमंत्री साहब ने किये है हम सब कि उम्मीदे है कि वो इन उमीदो पर खरा उतरेगे।
         बात अरविन्द केजरीवाल कि तो कोई लम्बा चौड़ा इतिहास नहीं है इन का राजनीति के छेत्र  मैं पर जिस तरह से उन्होंने डेल्ही वासियो को उम्मीद दी है अछे सुशासन कि अगर वो इस मैं कुछ हद तक भी सफल हुए तो उन के जीवन कि बड़ी उपलभदियो मैं गिना जायेगा !


          हमें अच्छे सुशासन के साथ एक बात ये  भी समझनी होगी कि अगर हम किसी पार्टी या किसी भी नेता से बहुत सारी उम्मीदे रखते है तो हमे इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वो पार्टी और वो नेता भी आप से कुछ उम्मीदें रखता है, मसलन बात है भ्रष्टाचार की तो हमें भी साथ देना होगा, हमें भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी होगी, अगर कोई आप से भ्रष्टाचार (रिश्वत) मांगता है तो हमारा कर्तव्य बन जाता है कि हम उस कि रिपोर्ट करे और उसे रिश्वत न दे. 


क्योकि  भ्रष्टाचार को बढ़ाने और घटाने के लिए जितना जिमेवार सरकारे है उतनी ही जनता भी जिमेवार है, अगर हम रिश्वत देंगे ही नहीं तो लने वाला रिश्वत लेगा कैसे।
एक और बात जो मुझे अरविन्द केजरीवाल कि बहुत अच्छी लगी कि उन्होंने बोला है वो वो डेल्ही के स्वास्थ्य सेवाओ, और शिक्षा के स्तर को सुधारने कि कोसिस करेगी वो कि एक बढ़िया बात है.


ये मेरा पहला ब्लॉग है अरविन्द केजरीवाल पर और मेरी सुभकामनाये उन के साथ, और ये उम्मीद करता हु कि वो डेल्ही को सुसाशन देंगे!!!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें